Dilashe Ki Jarurat Nahi
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
अब ये भी पता साहिल पर हमने शाम कर दी,अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता, यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,हम अभी तक हैं, गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार, इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गम ,न्यू इयर 2020 को हम सब करे वैलकम!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,नाम है मेरा एस सम एस, आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ!
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया..
Gul ne Gulshan se a gulfam bheja hai,Sitaron ne aasman se a salam bheja hai,Mubarak ho naya saal apko,Humne advance mein paigam bheja hai..