Chahere Par Garur
चेहरे पर हँसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
चेहरे पर हँसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे, आँखों से मोती निकलते रहेगे, तुम शमा बन कर दिल में रोशनी जगाओ, हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
रात गई तो तारे चले गए, गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए, हम जीत सकते थे कई बाज़िया, बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ,
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,वक्त नही बदलता अपनो के साथ,बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।
खामोशी भी इजहार से कम नहीं होती , सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती, ये तो अपना अपना ढंग है, दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
दिल के हर कोने से एक आवाज़ आती है , हमें वक्त उनकी याद आती है,दिल पूछता है बार – बार हमसे के जितना हम याद करते है , क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
Wo baat kya kare jiski koi khabar na ho, Wo dua kya kare jiska koi asar na ho, Kaise kah de ki lag jaye hamari umar aapko, Kya pata agle hi pal humari umar na ho..
Tere sath me sanwar gai zindagi hamari, Humare liye sab se badkar hai khushiyan tumhari …Aur na koi tammana hai na chaahat hai, Bas tum sath raho ye khwashish hai humari …
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे, कभी ना चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे, हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा, मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई हमसा पागल ना होगा ।
प्यार में मौत से डरता कौन है । प्यार हो जाता है करता कौन है। आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है। लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।