Hassan

Hassan

Dard ko Dard Shayari

दर्द को दर्द अब होने लगा है, दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा, अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

Unka Intezaar Sad Shayari

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमारी,क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतजार हैं।

Baat Romantic Shayari

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है,निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

Anmol Rishte Romantic Shayari

ज़िंदगी में आपकी एहमियत, हम आपको बता नहीं सकते, दिल में आपकी जगह, हम आपको दिखा नहीं सकते, कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है, इससे जयादा हम आपको बता नहीं सकते।

Aapka Intezar Shayari

आ जाओ के, तुम्हें अब भी याद करते है, ज़िंदगी से जयादा तुम्हें प्यार करते हैं।आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं, हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है।

Anmol Rishte Shayari

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ….

Mohabbat Ke Liye Shayari

“नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

Tumhari Yaad Romantic Shayari

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,याद तो सब की आती है मगर,तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….

Sirf Tumhare

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

Ishq Ka Zehar Shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।