Wapt Badlata Hai
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,वक्त नही बदलता अपनो के साथ,बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,वक्त नही बदलता अपनो के साथ,बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।
बदल जाओ वक्त के साथया फिर वक्त बदलना सीखोमजबूरियों को मत कोसोहर हाल में चलना सीखो
यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला, बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे।
Mera Saya Hai Mere Sath Jahan Jaayun Main, Bebasi Tu Hi Bata Khud Ko Kahan Paayun Main!~ Sulaiman Areeb
हजारों उलझनें राहों में, और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी, चलते रहिये जनाब!
उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर, मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी।अब नईं मंज़िलों का पता बता, जो गुजर गया सो गुजर गया।
कभी इतराती तो कभी जुल्फों को बिखराती है, ज़िदगी शाम है, और शाम ढली जाती है।
तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम, ठुकरा न दें जहान को को कहीं बे-दिली से हम।– साहिर लुधियानवी
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
अब भी इक उम्र पे जीने का न अंदाज़ आया, ज़िन्दगी छोड़ दे पीछा मेरा मैं बाज़ आया।