Category Zindagi Shayari

Wapt Badlata Hai

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,वक्त नही बदलता अपनो के साथ,बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।

Waqt Zindagi Shayari

बदल जाओ वक्त के साथया फिर वक्त बदलना सीखोमजबूरियों को मत कोसोहर हाल में चलना सीखो

Zindagi Ki Kitaab Shayari

यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला, बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे।

Isi Ka Naam Hai Zindagi

हजारों उलझनें राहों में, और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी, चलते रहिये जनाब!

New Inspiring Zindagi Shayari

उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर, मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी।अब नईं मंज़िलों का पता बता, जो गुजर गया सो गुजर गया।

Zindagi Sham Shayari

कभी इतराती तो कभी जुल्फों को बिखराती है, ज़िदगी शाम है, और शाम ढली जाती है।

Kashmkash-E-Zindagi Shayari

तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम, ठुकरा न दें जहान को को कहीं बे-दिली से हम।– साहिर लुधियानवी

Zindagi Ki Pehchaan Shayari

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

Leave Me Zindagi Shayari

अब भी इक उम्र पे जीने का न अंदाज़ आया, ज़िन्दगी छोड़ दे पीछा मेरा मैं बाज़ आया।