Independence Day Short Poem Messageमैं हूँ भारतवासी, भारत देश के लिए सबकुछ करता हूँ क़ुर्बान, इसकी मिट्टी का होने नहीं दूंगा कभी भी अपनमान, मुझे नहीं चिंता मरकर स्वर्ग या ज़न्नत पाने की, सिर्फ तिरंगा बने कफ़न मेरा, बस एक यही रखता हूँ अरमान।आज़ादी की शुभकामनाएँ!